यदि कोई ग्रह सूर्य से अस्त हो रहा है तो ऐसे अस्त ग्रह महादशा के परिणाम का फलित कैसे कर सकते हैं?
Example: For virgo ascendant if and Mercury in Mars in 9th house and sun in 10th house with Rahu and Mars is combust by Sun. How we can do falit for Mars Mahadasha.
जय श्री राम🙏🙏मंगल के पास दिग्बल है और उनकी शुक्र के साथ अगर तत्कालिक मैत्री हुई तो वह मित्र राशि के , और सूर्य दशम भाव मे है इसका मतलब दिन का जन्म है तो दिन के समय मे भी मंगल को बल प्राप्त होता है तो मंगल के पास पर्याप्त बल मालूम होता है । और सूर्य मंगल के मित्र भी है तो वो अस्त करके भी ज्यादा नुक्सान नही करेंगे तो मंगल अपने फल जरूर देगा। बस यू देखिये की मंगल और सूर्य 5 डिग्री के अंदर न बैठे हो वरना यह मंगल के लिए ज्यादा दिक्कत करदेगा। और मंगल के अस्त होने से ज्यादा ध्यान आप राहु की सूर्य और मंगल के साथ युति पर दीजिये क्युकी राहु दोनो को ही पीड़ित करदेगा।इसलिए यू जरूर देखिये की कही राहु सूर्य के डिग्री मे ज्यादा पास न हो, क्युकी अगर राहु इन दोनो गृहों के पास हुआ तो अंगारक और ग्रहण योग दोनो दुर्योग बन जायेंगे।
Depends on "कितना अस्त है" । If it is on very closed degree getting अस्त from sun, with no other बल । इन that case Results of 2nd अंतर दशा lord will be more effective.