सभी गुणी जनों को प्रणाम🙏
श्री नितिन जी की विडियोज देख देख कर इतना सीखने को मिला है के दो गृह आपस में किस तरह बैठे हैं ये न भाव से पता चलता है न राशियों से अपितु दोनो ग्रहों का डिग्री आपस में कैसी है इससे पता चलता है तो मेरा एक प्रश्न है के उदाहरण के लिए दो गृह जैसे गुरु और बुध कन्या राशि में एक ही भाव में बैठे है परंतु डिग्री आपस में 21 डिग्री का अंतर है जैसे बुध 2 डिग्री का और गुरु 23 डिग्री का और भाव चलित में भी एक ही भाव में है तो अब इनको आपस में 2/12 समझें या एक ही भाव में साथ समझें??
आशा करता हूं कोई न कोई ज्ञानी जन उत्तर अवश्य देगा धन्यवाद🙏