In virgo ascendent sun, ketu and mercury placed in 5th house and saturn + moon in 8th house venus in 6th house...
question is can we get results of budh aditya yog in this chart and is there any possibilities of higher education. (MBA)
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
चतुर्थेश गुरु का स्वराशि का होकर सप्तम में होना ऐसी नौकरी के लिए अच्छा है जिसमे लोगो से बात चीत करनी पड़े। पंचमेश अष्टम में हैं यह व्यक्ति को रिसर्च में रुचि दे सकता है और नवमेश षष्ठ भाव में मित्र राशि के हैं यह उच्च शिक्षा में मेहनत के बाद सफलता दिखाता है । मंगल की दशा चल रही है,मंगल तृत्येश और अष्टमेश होकर पंचम और पंचमेश को देख रहे हैं, यह दिखाता है पढ़ाई में परेशानियों और मेहनत के बाद सफलता मिलेगी । कर सकते है mba थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
jupiter in 7th house .....he is a software developer and want to do mba in marketing ....can he go for that....mars mahadasha is going on placed in 2nd
जय श्री राम 🙏🙏,बुध आदित्य योग का फल देखने के लिए यू देखे की बुध और सूर्य की डिग्री में कितना अंतर है , और केतु इनसे कितनी डिग्री दूर दूर है। बुध का पंचम में होना जातक दिखाता है की जातक के पास अच्छी बौद्धिक क्षमता होगी , पंचमेश का अष्टम में होना और द्वादशेष का पंचम में होना पढ़ाई में थोड़ी परेशानी आने के या घर से दूर रहकर पढ़ाई के योग दिखाता है। पंचम में बुध का बैठना वो भी पृथ्वी तत्त्व राशि में और पंचमेश का 11वे भाव भाव के स्वामी के साथ होना fianance या commerce से संबंधित क्षेत्र में पढ़ाई दिखाता है,अगर शुक्र नवांश और षडबल में बलि हुए और भाव चलित में किसी और भाव में चले गए जब भी उच्च शिक्षा अच्छी जायेगी । कृप्या आगे की पढ़ाई के लिए चौथे भाव के स्वामी गुरु को भी जरूर देखें और दशा भी देखे गुरु,बुध, शुक्र जैसे ग्रहों की दशा पढ़ाई में सहयोग देती है ।