दो गृह राशि परिवर्तन कर रहे हो और परिवर्तन करने वाले ग्रह के साथ भी एक एक गृह हो तो क्या परिवर्तन करने वाले गृह के साथ बैठे गृह का भी दूसरे भाव मैं बैठे परिवर्तन करने वाले गृह से सम्बन्ध /कनेक्शन हो जाता है क्या?
मान लो मेष लग्न की पत्रिका हो लग्न मैं सूर्य और बुध हो 5th मैं मंगल और शनि हो सूर्य और मंगल का तो राशि परवर्तन के कारण सम्बद्ध बना पर क्या बुध का मंगल से और शनि का सूर्य से कोई सम्बन्ध/कनेक्शन है क्या ?
जय श्री राम 🙏🙏,जी हाँ बुध का मंगल से संबंध बनेगा क्युकी बुध भी तो मंगल की राशि मेष मे जाके बैठे है और शनि का भी सूर्य से संबंध बनेगा का क्युकी शनि सूर्य की राशि मे बैठे है और सूर्य के राशिष् मंगल शनि से युति बना रहे है।