प्रणाम नितिन जी राम राम🙏
छठे और आठवें के स्वामी के बीच अगर राशि परिवर्तन हो तो क्या इसे शुभ लेना चाहिए या अशुभ? उदाहरण के लिए धनु लगन में शुक्र षष्ठ अधिपति होकर आठवें में और चंद्रमा आठवें का स्वामी होकर षष्ठ भाव में है और ऊपर से लग्नाधिप्ति गुरु दशम भाव में बैठकर चंद्रमा को देखता भी है अपनी नौवीं दृष्टि से कृपया मार्गदर्शन करें 🙏🙏