जय श्री राम नितिन जी 🙏अगर लगनेश लग्न की डिग्री के करीब का हो और ६-८ या १२ वें घर में त्रिकोंन के स्वामियों में से किसी के साथ भी बैठ जाए तो क्या तब लग्न/ लगनेश मजबूत माना जायेगा??
top of page
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
bottom of page
जय श्री राम 🙏🙏, कृपया ऐसी स्तिथि मे राशि का बहुत ज्यादा मेहत्व है, जैसे आप इस स्तिथि को वृषभ लग्न मे सोचे मैं लीजिये अगर शनि और शुक्र 6ठे भाव मे युति बना कर बैठे हो तो यहाँ लग्नेश् को बलि माना जायेगा, क्युकी लग्नेश् स्वराशि के और नवमेश् उच्च राशि और दिगबल के पास के है। इसका फलित होगा की ऐसा जातक संघर्षों के बाद भाग्योदय देखेगा, ऐसा जातक स्टॉक मार्केट, फौज, पुलिस, खेल ,और मेडिकल फील्ड मे अच्छा करेगा। परंतु यही युति बाहरवे भाव मे मेष राशि मे बने तो यह नुक्सान दायक होगी क्युकी यहाँ शनि नीच के होंगे ,और दिगबल से दूर भी यहाँ पर जातक को बहुत ज्यादा संघर्ष करना होगा।