Aquarius Ascendant with 26 deg. In 11th house Mercury 26 deg (exact same as ascendant) and sun 28 deg. Now Mercury is combust but both sun and Mercury are in vargottam pushkar of dhanu. How to analyse that Mercury being friend of lagna 5th lord and 8th lord in Aquarius ascendant is combust but in vargottam pushkar. Sun being akarak in vargottam pushkr. (Lord of 11th also vargottam in Aries of 2deg.) (Lagna and 3rd lord exchange . Moon in 2nd house. Venus in 10th house. Rahu in 6th) how to analyse combustion and vargottam and pushkar here of karak akarak.
top of page
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
bottom of page
जय श्री राम 🙏 जितना मै समझ पाई हूँ आपने बुध और सूर्य का पुष्कर नवमांश में जाना बुध का कारक हो कर अस्त होने का क्या फल होगा ये पूछा है ।पुष्कर नवमांश में जब भी कोई ग्रह जाता है तो उसके कारतत्व बड़ जाते है सूर्य ethical बना देगा ego बड़ जाएगा बुध diplomatic बना देगा और अस्त होने में भाव पर ध्यान देना चाहिए जिस भाव के स्वामी से जो भाव का स्वामी अस्त हुआ है वो परेशानी देगा यहाँ पंचमेश और अष्टमेश को सप्तमेश ने अस्त किया तो जीवनसाथी संतान पर हावी रहेगा और ससुराल पर भी लेकिन बौधिक स्तर अच्छा होगा ।