Considering Mars for Aquarius Ascendants', which owns one Tri Shaday(1 malefic) and one Kendra(1 benefic), becoming debilitated in 6th Bhava is both good and bad in many respects. Now, how can the debilitation be dealt with if one wishes to improve the portfolio related to the 10th Bhava?
Even if the Cancellation of a Debilitated Planet happens by one or more means, still it functions in a chart... What is your take on this Sir?
Very well answered
जय श्री राम 🙏🙏
, तृत्येष् और छोटे भाई के कारक नीच के षष्ठ भाव मे दिग्बल से दूर है यह छोटे भाई बहनो के लिए अच्छा नहीं है। कार्यक्षेत्र के लिए 3,6,10,11 भाव देखते उसमे से आपने मंगल दो भावों के स्वामी को नीच का कर दिया और षष्ठ भाव को भी नीच गृह से पीड़ित करवा दिया यह कार्यक्षेत्र मे परेशानी दिखाता है। मंगल हमारे प्राक्रम और प्रयासों का कारक है, मेहनत का कारक है ऊपर से वह तीसरे भाव के स्वामी भी है इसका मतलब है आपको अपनी मेहनत का कम फल मिले या आप अपने effort गलत दिशा मे डाले ऐसा हो सकता है। एक अच्छा पॉइंट भी है की उपचय भावों के स्वामी उपचय भावों मे बैठे है और उपर से मंगल क्रूर गृह भी है, अगर आपके शनि ठीक हुए और दशम भाव पर अच्छे गृहों की दृष्टि हुई तो आपको थोड़ी परेशानियों के बाद सफलता जरूर मिल जायेगी। मंगल का नीच भंग होजाए वह भी अच्छा होगा जैसे और जिन भावों के स्वामी नीच भंग जर रहे होंगे उन्ही से सहयोग लेकर कार्यक्षेत्र मे आगे बढ़ा जा सकता है जैसे अगर गुरु नीच भंग कर रहे हो , तो बड़े भाई के सहयोग से या परिवार के सहयोग से कार्यक्षेत्र मे आगे बढ़ा जा सकता है।