Conjunction of 5th lord(25°53'03) and 9th lord (14°32'43) with Rahu (3°48'45) in 9th house in Scorpio ascendant. Is it good or bad?
top of page
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
bottom of page
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
जय श्री राम🙏🙏, यह योग आप अच्छा ही मानिए। दो त्रिकोनो के स्वामियों की युति और एक स्वग्रहि और एक उच्च, यह युति आपको धार्मिकता मे रुचि देगी। गुरु द्वित्येष् भी है और वह उच्च के बैठे है, तो यह धन के लिए अच्छा है, अगर 2सरे भाव मे भी कोई शुभ गृह बैठे हो तो या फिर वो किसी शुभ गृह से दृष्ट हो, या उस 2 भाव पे किसी गृह प्रभाव ना हो सभी अच्छे है। अकारक गृह का प्रभाव 2 bhav के फल थोड़े से कम करदेगा। चंद्र कुंडली से पंचमेश् और लग्नेश की युति है, तो यह जातक को अच्छी बौधिक क्षमता देगा, और राहु , गुरु का प्रभाव चंद्रमा पर जातक को काफी सोचने वाला बनायेगा। राहु वक्री है और गुरु और चंद्र मार्गी तो चंद्रमा राहु से दूर जा रहे है और गुरु के पास तो किसी काम की शुरुआत थोड़ी सी परेशानी आ सकती है पर जातक का पुरा जरूर होजाएगा।