अगर किसी भाव का कारक कोई ग्रह जो उस भाव का भावेश भी हो और त्रिक भाव में जाकर उच्च का हो और अस्त हो जाए/मृत या वृद्ध हो (कुल मिला कर कमजोर हो) और क्रूर ग्रह से दृष्ट या युत हो? तो क्या वो उस भाव का फल दे पायेगा?
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
अगर कोई भावेश और कारक पीड़ित है और कमजोर भी है तो यह सही है कि उस भाव के फल में कमी आएगी , लेकिन अगर कोई भावेश जो कारक भी है उसी भाव में बैठकर पीड़ित हो जाए तो यह सबसे बुरी स्थिति है। अब भाव भावेश और कारक तीनों पीड़ित हो गए। वृद्ध और मृत अवस्था ग्रह के बल में वृद्धि या कमी नहीं करती।