In leo asandant moon in 10th house aspected by Jupiter and mercury.venus 6degree in the 6th house with sartun 20degree aspected by Jupiter and mars .how to predict native's proffetional life??
top of page
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
bottom of page
जय श्री राम 🙏🙏, दशम भाव हमारे कर्मों का है , ऐसा जातक शुभ कर्म बहुत करेगा जैसे दूसरों की मदद करना, compromise कर लेना ऐसा व्यक्ति नरम स्वभाव का होगा, हालाँकि लग्न पर भी ध्यान देना चाहिए। बुध और गुरु की दृष्टि इस जातक को कार्यक्षेत्र से धन, और नाम दोनो देगी। चंद्रमा कार्यक्षेत्र मे उतार चड़ाव दे सकते है क्युकी उनका स्वभाव है घटना भड़ना। चंद्रमा transfer भी दे सकते है नौकरी मे, शनि और शुक्र का साथ होना अच्छा है ऐसे जातक को शुरुआत मे परेशानियों के बाद कार्यक्षेत्र मे सफलता मिलेगी। ऐसा जातक हो सकता है, commerce(फाइनेंस) या शनि से संबंधित कार्य करे । ऐसे जातक को सलाह रहेगी की अगर वो कोई व्यापार करे तो सात्विक और बिना किसी काली कमाई के काम करे क्युकी सप्तमेश् पर भी शुभ गृह का प्रभाव है। ऐसा जातक द्रव्य पदार्ध, या restraunt का काम भी कर सकता है ।क्युकी दशम पर चंद्र का और दशम के कारक और सप्तमेश् पर शुक्र का प्रभाव है।