Jupiter in Sagitarius(4th house)(mool nakshtra) for virgo ascedent and exalted in navmasha aspecting lagnesh mercury(Sitting in 12th house) in female chart. ketu in third house with mars. Saturn in libra(vishakha nakshta in cojunction with venus) is aspecting Jupiter . Sun and moon aspecting 7th house.How will be Jupiter Maha Dasha for married Life and career? Jupiter Dasha started in Jan 2021
top of page
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
bottom of page
जय श्री राम🙏🙏🌸🌸, लग्न कुण्डली ,चंद्र कुंडली कर सूर्य कुंडली तीनों ही कन्या लग्न की हैं तो प्रभाव प्रबल होने की संभावना है, गुरु कन्या लग्न की कुण्डली के लिए सम प्रभाव देते है और उन पर शनि की दृष्टि पड़ना , राजयोग दायक होगी क्योंकि शनि पंचम भाव के स्वामी होकर उच्च के बैठे है और स्वराशि के गुरु पर दृष्टी डाल रहे है । यह अगर पढाई कर रही हों तो यह पढाई के लिए अच्छा है और धन लाभ के लिए भी अच्छा है। चतुर्थेश का बलि होना और लग्न से संबंध बनाना अच्छा होता है यह प्रॉपर्टी में लाभ दे सकता है,शनि का दूसरे भाव में बैठना और गुरू पर दृष्टि डालना पैतृक संपत्ति से लाभ दे सकता है। शनि योगकारक तो है पर उनका मूल स्वभाव होता है , स्थिरता देना तो इनका शुक्र , सप्तमेश, चतुर्थेश, चतुर्थ भाव( जिससे घर का वातावरण देखते है) अति उत्तम नही होगा क्योंकि यह किसी काम की वजह घर से दूर होना दिखा सकता है। शनि का प्रभाव वैवाहीक जीवन में भी थोडी सी स्थिरता ला सकते हैं, रूखापन ला सकता है ।बुरा नहीं करेंगे शनि देव क्योंकि क्युकी मित्र हैं लग्नेश के,पंचमेश और चतुर्थेश का इतना बलि होना यू दिखा सकता है की ये जातिका बहुत बुद्धिमान हैं ।यह दशा कार्यक्षेत्र के लिए भी अच्छी ही होगी , कृप्या करके आप केतु और मंगल की डिग्री के अंतर में जरूर ध्यान दे क्युकी मंगल मंगल दशा स्वामी के नक्षत्र स्वामी केतु से जितनी दूर रहे उतना ही अच्छा होगा।इस जातीका की माता को भी थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा हो ऐसा हो सकता है क्योंकि माता के कारक ,भाव और स्वामी तीनो पीड़ित है।इस कुंडली में विदेश में कार्य की संभावना दिखती है । इन सभी फलों का प्रभाव इन सभी ग्रहों की डिग्री और आपस की युति में डिग्री के अंतर पर निर्भर करेगा तो इन सभी को जरूर अच्छे से देखें। जैसे - शनि और गुरू की डिग्री में अंतर देखें कितना है, अगर 15 डिग्री से ज्यादा हुआ तो शनि की दृष्टि का गुरू पर प्रभाव नही पड़ेगा।